Google का नया आईडिया
अमरीकी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल अपने ऐप को बढ़िया बनाने के लिए कोई ना कोई नया फीचर लेकर आता रहता है। दरअसल, Google अपने Chrome वेब ब्राउज़र के एंड्रायड वर्जन के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसका नाम ‘कॉपीलेस पेस्ट’ रखा गया है। इस फीचर को क्रोम के फ्लैग सबसेक्शन (chrome://flags) पर एक्सेस किया जा सकता है और ये बाद में ब्राउजर के वर्जन 59 में उपलब्ध रहेगा।
अगर रिपोर्ट की माने तो, ये फीचर ऑटोमैटिकली जरुरी जानकारियों को कॉपी कर लेगा और जहां जरुरत महसूस होगी वहां इस जानकारी को पेस्ट करने के लिए मदद करेगा। इसके अलावा आपको बता दें कि ये फीचर कुछ इस तरह काम करेगा कि जैसे आपने किसी रेस्टोरेंट की वेबसाइट को सर्च किया और उसके बाद आप गूगल मैप पर चले गए तो उस रेस्टोरेंट का नाम खुद ब खुद आपको सर्च बार में डालने के लिए दिखाने लगेगा।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि ये फीचर अभी टेस्टिंग के दौर में है और ये फंक्शनल नहीं है। रिर्पोट के मुताबिक गूगल इस कॉपीलेस पेस्ट फीचर पर इस साल फरवरी से ही काम कर रहा है। गूगल इस फीचर की घोषणा इस साल 17-19 मई को होने वाले I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कर सकता है।