जीएसटी की नई दरों से क्या- क्या होगा ‘सस्ता’

नई दिल्ली में हुई जीएसटी काउन्सिल की 22 वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए , जिनका सीधे तौर पर फायदा उपभोक्ताओ को होगा |वस्तु एवं सेवाकर GST लागू होने के 3 महीने बाद समिति ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में शुक्रवार को 22 वीं परिषदीय बैठक में लिए अहम फैसले | छोटे एवं मझोले उधमों को कर के भुगतान और रिटर्न दाखिल करने के मामले में बड़ी राहत देने के आलावा निर्यातकों के लिए नियमों को आसान बनाया |सालाना 1.5 करोड़ रुप्येत्क का कारोबार करने वाली कंपनियों को हर महीने के बजाय तिमाही रिटर्न भरनी होगी | इस बैठक में आम उपयोग में आने वाली 27 वस्तुओं पर GST दर की कटौती की गई है |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

bhoktt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap