पाक ने हाफिज सईद को आतंकी माना
भारत के दावों और सबूतों को लगातार नकारने के बाद पाकिस्तान अंततः यह मानने पर मजबूर हो ही गया कि ,हाफ़िज़ सईद जिहाद के नाम पर आतंक फ़ैलाने का काम कर रहा है |मुंबई हमले के मास्टर माइंड और जमात- उद -दावा प्रमुख हाफ़िज़ सईद और उसके चार साथियों को जिहाद के नाम पर आतंकवाद फैलाने के लिए गिरफ्तार किया गया है |इस बात को पाकिस्तान के संघीय आतंरिक मंत्रालय ने अपने देश के न्यायिक समीक्षा बोर्ड के समक्ष स्वीकार किया है |पुलिस ने हाफ़िज़ सईद और उसके चार साथियों को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एजाज अफजल खान की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय न्यायिक समीक्षा बोर्ड के समक्ष पेश किया |इस बोर्ड में लाहौर हाई कोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस आयशा ए . मलिक और बलूचिस्तान के न्यायाधीश जमाल खान भी शामिल हैं |सईद ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि ,उसके खिलाफ लगाये गए आरोप कभी भी कोई संस्था साबित नहीं कर सकी है |उसे और उसके संगठन को कश्मीर की आज़ादी की आवाज़ उठाने और इस मसले पर पाक सरकार की कमजोर नीति की आलोचना करने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है |उसे इसी वजह से नज़रबंद किया गया है की वह कश्मीर के लोगों की आवाज़ बुलंद न कर सके |उसने आरोप लगाया की भारत और अमेरिका को खुश करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार किया है |उसके तमाम आरोपों और दलीलों को पाक आन्तरिक मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया है |हांलाकि ,मंत्रालय ने यह जरूर स्वीकार किया कि उन् सब की गिरफ्तारी संयुक्त राष्ट्र संघ और अंतर राष्ट्रीय संगठनों के दबाव में की गई है |वजह चाहे जो भी हो पर पाकिस्तान ने पूरी दुनिया के सामने इस बात को मानकर कि ,हाफिज सईद जिहाद के नाम पर आतंक फ़ैलाने का काम कर रहा है भारत की बातों और सबूतों पर अपनी मुहर लगा दी है कि सईद ही मुंबई हमले का मुख्य साजिश करता है |