हिन्दू मुसलमान एक खानदान सेः गिरीराज
दिल्लीः केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा..मुसलमानो एवं हिन्दुओं के पूर्वज एक हैं।सबों के पूर्वज श्री राम हैं। अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई रोक नही सकता। तुष्टिकरण से देश नही चलेगा।तुष्टिकरण करनेवाले नेता मुसलमानों के साथ दोयम दरजे का व्यवहार करते हैं।
उन्होंने आगे कहा-अयोध्या में राम मंदिर का बनना भारत के सांसकृतिक विरासता की रक्षा के लिये जरूरी है।