पिपरा बिगहा, औरंगाबाद, बिहार में सूर्य मन्दिर पर हमला; दरोगा पर तलवार से हमला…
एक कौम विशेष के लोगो द्वारा पिपरा बिगहा, औरंगाबाद, बिहार में आज सुबह निर्माणाधीन सूर्य मन्दिर पर हमला कर मन्दिर के दीवार और द्वार को क्षति पहुंचाई गई| मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा विरोध करने और हवाई फायरिग करने के बाद उन्मादी भीड़ ने तलवार से वार करके दरोगा के बाजु को घवाहिल कर दिया, आतंकी भीड़ से घबराई पुलिस बल ने फोन करके दुसरे दल को मौके पर आकर उनकी मदद करने को कहा, तब ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों की जान बचाई|
स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भाड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की, पोस्ट लिखने तक किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नही हुई है| इस वर्ष दशहरा के दौरान होनेवाली ये तीसरी घटना है जब एक कौम विशेष के लोगो ने पूजा पंडाल, माता कि प्रतिमा या पूजा स्थल पर अवांछनिक घटनाओ को अंजाम दिया|
इन घटनाओ के सन्दर्भ में प्रदेश की सरकार या प्रतिपक्ष की तरफ से अबतक कोई आधिकारिक बयान या प्रेस विज्ञप्ति जारी नही की गई|