कारगील विजय दिवस पर शहीदों को किया गया नमन
- *कारगील विजय दिवस पर शहीदों को किया गया नमन।**डीएम एसपी सहित सैकड़ों लोगो ने कारगील स्मृति चौक पर किया माल्यार्पण*
जहानाबाद । कारगील विजय दिवस के अवसर पर आज अहले सुबह से हीं कारगील स्मृति चौक पर माल्यार्पण का दौर शुरू हुआ। इस अवसर पर लोगों ने शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। लोगों ने इस नारे को दोहराया ‘*‘शहीदों के मजारों पर लगेंगे हर वर्ष मेले, बतन पर मरने वालों का बाकी यहीं फिदा होगा* माल्यार्पण करने वालों में जिले के जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, आरक्षी अधीक्षक आदित्य कुमार, उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, अपर आरक्षी अधीक्षक संजय कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष रामबाबु पासवान, जदयू के जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू, वीस सूत्री के उपाध्यक्ष जयप्रकाश चन्द्रवंशी रालोसपा के प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरूण कुमार, हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 बिरेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, जिला परिषद सदस्य आदित्य कुमार उर्फ अजित मिस्त्री, विस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश कुशावाहा, थाना प्रभारी एस के साहनी, जदयू नेता मुरारी यादव, भाजपा नेता रंजीत रंजन, समाज सेवी सतेन्द्र सिंह, शिक्षा विद् एस के सुनिल, रमेश कुमार, काको प्रखंड के प्रमुख जितेष कुमार, राजद के वरीय नेता रमेश यादव, डॉ0 अनवर हुसैन, कवी रंगनाथ शर्मा, सहायक लोक अभियोजक देवनन्दन यादव, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कारगील स्मृति चौक रख-रखाव समिति के संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने किया। जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा की शहीदों के प्रति सम्मान करने से हीं देष के लिए लड़ने वाले जवानो में नये जोश का संचार होगा। आरक्षी अधीक्षक ने भी शहीदों एवं उनके परिजनों के प्रति लोगो को सम्मान देने की बात कहीं।