मैं तो शराब पियूँगा नीतीश जी
बिहार पुलिस मेंस असोसिएशन के प्रेसिडेंट निर्मल सिंह को एक सहयोगी पुलिस के साथ शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है ये पुलिस लाइन में ही शराब पी रहे थे जहाँ पटना के एसएसपी ने छापा मारकर गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के समय इन लोगो ने हंगामा भी किया और पटना के एसएसपी को भी अपशब्द कहा।
निर्मल सिंह की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही पूरे पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी है.
मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल की मात्रा की पुष्टि होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सीमा एरम के कोर्ट नंबर 15 में पेश किया गया. वहां से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया है. एक तरफ जहां नीतीश कुमार शराब बंदी को सफल बनाने को लेकर पुलिस को ही जिम्मा सौंपा है वही पुलिस नीतीश कुमार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है।