हो गई भारतीय टीम की घोषणा

काफी इन्तजार और विवादों से निकल कर अंततः चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है |मुख्य चयन करता एम् एस के प्रसाद ने अपने सहयोगी चयनकर्ताओं के साथ जिन १५ नामो की घोषणा की है वो लगभग वही हैं जिनकी उम्मीद ज्यादातर लोगों को थी |रोहित शर्मा अपनी जांघ की तकलीफ से उबर कर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी फिटनेस वापस पा कर टीम में वापस आ गए हैं |चयन समिति ने लगभग उसी टीम को बरक़रार रखा है जिसने इस वर्ष की शुरुआत में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी |एक जून से इंग्लैंड में शुरू हो रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इस बार गत विजेता भारत को अपना पहला मैच ४ जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है |इस टीम को संतुलन के लिहाज़ से एक बेहतर टीम कहना सर्वाधिक उचित होगा |वैसे गौतम गंभीर और ऋषभ पन्त के नाम पर भी चर्चा हुई और कुलदीप यादव के नाम पर भी विचार -विमर्श किया गया | चयनकर्ताओं ने किसी भी खिलाडी के आई पी एल प्रदर्शन को चयन का आधार नहीं बनाया इसलिए गौतम गंभीर का दावा खारिज हो गया |पंद्रह सदस्यीय टीम में वैसे तो ऋषभ पन्त और कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है लेकिन उन्हें स्टैंड बाई में रखा गया है |

घोषित टीम इस प्रकार है …विराट कोहली ,महेंद्र सिंह धोनी ,रोहित शर्मा ,युवराज सिंह ,शिखर धवन ,अजिंक्य रहाणे ,केदार जाधव ,मनीष पांडे ,रवींद्र जडेजा ,भुवनेश्वर कुमार ,उमेश यादव , मोहम्मद शमी ,आर .अश्विन ,हार्दिक पंड्या ,जसप्रीत बुमराह |इन १५ के अलावा पांच खिलाडियों को चयनकर्ताओं ने स्टैंड बाई में रखा है जिन्हें आई पी एल की समाप्ति के तुरंत बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु जाना होगा |वहां उनकी फिटनेस और ट्रेनिंग चलती रहेगी ,ताकि जरूरत पड़ने पर उनमे से किसी भी खिलाडी को इंग्लैंड भेजा जा सके |ये पांच खिलाडी हैं …सुरेश रैना ,दिनेश कार्तिक ,ऋषभ पन्त ,कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर |ये बात भी चर्चा में आई कि ऋषभ पन्त को धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में मौका मिले तो बेहतर हो सकता है ,लेकिन मुख्य चयनकर्ता प्रसाद सहित सभी का यह मानना था कि धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर हैं और ३५ की उम्र होने के बावजूद उनका कोई विकल्प नहीं |फिर टीम में उनकी मौजूदगी समय – समय पर कोहली को उचित सलाह देने में भी सहायक सिद्ध होगी |

कुल मिलकर यह कहा जा सकता है की “देर आयद ,दुरुस्त आयद” |भारतीय क्रिकेट और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह घोषणा निश्चित ही सुखद है |हम सब को इंतज़ार रहेगा भारत के इस बार भी चैंपियन रहने का |कोहली एंड कम्पनी को ढेरो शुभ कामनाएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap