पंचायत का तालिबानी फैसला
पंचायत ने दे दी मौत की सजा,दिल दहलाने वाली घटना घटी है बिहार के भागलपुर में।एक युवक को रिश्ते की युवती से शादी करने की मिली सजा और आस्चर्य की मौत की सजा सुनाई ही नही गयी बल्कि उसे घर से निकाल मार भी दिया गया।
भागलपुर के कजरैली थाना इलाके में एक युवक हिमांशु यादव को रिश्ते में भतीजी लगने वाली युवती सोनी कुमारी से ट्यूशन पढ़ाने के क्रम में प्यार हुआ।8 महीने पहले दोनों घर से भाग नॉएडा गए।20 मई को पहले जैसा सब कुछ सामान्य हो गया हो ये सोच दोनों वापस आ गए और पति पत्नी की तरह रहने लगे।लड़की के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज़ कराया।लड़की ने न्यायालय में कहा की इसने मर्जी से शादी की है।और हिमांशु को जमानत मिल गयी।मगर इस फैसले से नाराज़ लड़की के पिता ने पंचायत से गुहार लगाई।सोमवार को गौराचौककी पंचायत की बैठक हुई और हिमांशु को सामुहिक तौर पर भरे पंचायत ने निर्णय लिया की उसे मौत की सजा दी जाय । और गाँव के कुछ युवक ने हिमांशु को घर से बाहर निकल गोली मार दी और उसे बचाने के क्रम में माँ को भी लगी हाथ में गोली।
इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है,आखिर ये कैसी अराजकता,कोई पंचायत किसी की हत्या कैसे करवा सकती है।पुलिस ने इस मामले मेंन छापेमारी शुरू कर गिरफ्तारी की करवाई शुरू की है।
तो ये कैसी तालिबानी पंचायत जिसने ले ली एक युवक की जान,और इसने चुनौती पूरी व्यवस्था कप दी है जिसे ये पंचायत नही मानती।