क्या शत्रुध्न सिन्हा भाजपा के शत्रु हैं?
शॉटगन इस बार फिर से अपनी पार्टी यानी बीजेपी के खिलाफ बयान बाज़ी को लेकर चर्चा में है। शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार सुशील मोदी पे निशाना साधा है । शत्रु ने लालू यादव का बचाव करते हुए कहा है कि कि जब तक किसी पे आरोप साबित न हो जाये तब तक उसको दोषी नही साबित करना चाहिए। शत्रु ये भी कह गए कि की किसी को भी नेगेटिव पॉलिटिक्स नही करनी चाहिए चाहे वो लालू हो या फिर सुशील मोदी। वही सुशील मोदी ने कहा है कि आखिर शत्रु किसके शत्रु है कहीं ये बीजेपी के शत्रु तो नही। मोदी ने कहा कि लालू यादव के ऊपर 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति के सारे सबूत है अब शत्रु को क्या चाहिए। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के ब्यान के बाद राजनीति भी तेज हो गयी है। चाहे कांग्रेस हो राजद हो या फिर जदयू सभी ने शत्रुघन सिन्हा का बचाव किया है। बार बार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानों को लेकर बीजेपी के लिए अब ये चिंता का विषय है कि आखिर ये आखिर उनकी ही पार्टी के नेता कहीं खुद बीजेपी के लिए ही तो शत्रु साबित नही हो रहे है।