आईएसआई का संदिग्ध आबी गिरफ्तार

पश्चिम चम्पारण । एनआईए की टीम ने बेतिया पुलिस की मदद से गुरुवार की सुबह पश्चिम चम्पारण से पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन आइएसआइ के संदिग्ध आतंकी आबी हुसैन को गिरफ्तार किया है।
संदिग्ध आतंकी आबी हुसैन नेपाल के सिमरौनगढ़ का रहनेवाला बताया गया है।
आबी पे उत्तरप्रदेश व दिल्ली पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।जानकारी के अनुसार भारत की सीमा में प्रवेश के दौरान उसे सिकटा के पास गिरफ्तार किया गया।
आबी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में एनआईए टीम को बेतिया एसपी विनय कुमार के प्रयास से सफलता मिली है।हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी उसके बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।
मगर,  जानकर का कहना है कि आबी को किसी अज्ञात स्थान पर एनआईए की टीम व पुलिस अधीक्षक विनय कुमार पूछताछ कर रहे हैं।
पूछताछ पूर्ण होने के बाद ही पुलिस उसके बारे में खुलासा करेगी। विदित हो की  20 अप्रैल को दिल्ली व उत्तरप्रदेश की एटीएस टीम ने जिले के साठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में छापेमारी कर आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी बेलवा निवासी एहतेशाम को गिरफ्तार कर ले गई थी।
उसके पास से लैपटाप आदि भी बरामद हुए थे, जिससे उसका तार आइएसआइएस के संदिग्ध आतंकियों से जुड़े होने का खुलासा हुआ।
जिले में एक पखवारे से भी कम दिनों में दो-दो संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने से इलाके के लोगों में सनसनी व दहशत देखी जा रही है।आबी से पूर्व करीब 14 दिन पहले 20 अप्रैल को साठी के बेलवा गांव से आइएसआइएस का संदिग्ध युवक एहतेशामुल उर्फ एहतेशाम गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap