करीना कपूर तो पीछे हीं पड़ गई थी शहीद कपूर के
एक समय ऐसा भी था जब करीना कपूर शहीद कपूर के पीछे पागल थी और उनके पीछे ही पड़ गई थी |
मीरा से शादी करने से पहले शाहिद 3 साल तक करीना कपूर के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म ‘फिदा’ (2004) के सेट पर हुईं थी। करीना ने ही शाहिद को प्रपोज किया था। करीना के कई मैसेज और फोन करने के बाद शाहिद ने लव प्रपोजल स्वीकार किया था…बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी लव स्टोरी अधूरी रह गई और बाद में ये सेलेब्स अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए। इन्हीं में से एक शाहिद कपूर। आज शाहिद की शादी की दूसरी सालगिरह हैं। शाहिद ने मीरा राजपूत से 7 जुलाई, 2015 को शादी की थी।
करीना और शाहिद की पहली मुलाकात फिल्म ‘फिदा’ (2004) के सेट पर हुई थी। शाहिद को देख करीना इतनी ज्यादा इम्प्रेस हुईं थी कि उन्होंने ही शाहिद को प्रपोज किया था। ये बात खुद करीना ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार की थी। उन्होंने बताया था कि कई बार फोन और मैसेज करने के बाद शाहिद ने उनका प्रपोजल स्वीकार किया था। वैसे स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन रियल लाइफ में इनके लव अफेयर के किस्से काफी सुर्खियों में रहे थे। बता दें कि करीना कपूर ने इंडस्ट्री में 2000 में कदम रखा था वहीं, शाहिद ने 2003 में। दोनों ने पहली बार फिल्म ‘फिदा’ (2004) में साथ काम किया था। ‘फिदा’ के सेट पर ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। ये वो वक्त था जब करीना की गिनती सफल एक्ट्रेसेस में होने लगी थी और शाहिद ने इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू ही किया था।