केजरीवाल धोखेबाज हैं : अन्ना
एक न्यूज़ चैनेल से बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा ” केजरीवाल के धोखेबाजी से जनता अज़ीज़ हो गई है , इसी का परिणाम है कि एम् सी डी चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा .केजरीवाल ने कहा की मुख्यमंत्री बनने के बाद बंगला नहीं लूँगा ,गाडी नहीं लूँगा ,लेकिन एक बड़ा सा बंगला लिया ,अच्छी गाडी भी ली .
मुझे लगा था कि अरविन्द सेवा भाव से राजनीति में आना चाहता है ,मुझे उसने ऐसा ही कहा था .पर उसने मुझे धोखा दिया .वह नकारात्मक राजनीति करता है . उसका कार्य वर्तमान पार्टियों से भी ख़राब हो गया है .जनता से जो वादा करता है उस पर वह नहीं टिकता .” अन्ना का केजरीवाल पर ये एक बड़ा हमला माना जा रहा है .
इधर हार के पीछे ई वी एम् वाली थ्योरी भी लोगों के बिच उपहास का विषय बन गया है .विभिन्न न्यूज़ चैनलों में भी केजरीवाल के हार के पिछे ई वी एम् वाली थ्योरी का खूब मजाक उड़ाया गया . लोगों का कहना था की उन्हें अब आत्मनिरीक्षण करना चाहिए .
इस बीच बिहार बीजेपी नेता मिथिलेश सिंह ने कहा कि एम् सी डी चुनाव में बीजेपी की जीत साबित कराती है कि जनता बीजेपी की नीतियों और नियत को देश और दिल्ली के लिए उचित मानती है .नीतिश कुमार के जे डी यू की हार से ये स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रिय पटल पर उनका कोई वजूद नहीं है .