आईपीएल का किडनैपिंग कनेक्शन …..

आईपीएल में सट्टेबाजी के लिए मासूम का अपहरण …जी हां यह खुलासा किया है पटना पुलिस ने मंगलवार को पटना के दानापुर इलाके से दो युवको ने एक स्कूली छात्र का अपहरण कर लिया था .लेकिन स्थानीय लोगो की सुचना पर कारवाई करते हुए पटना पुलिस ने तीन घंटे के अन्दर अगवा छात्र को बरामद कर अपहर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया था . गिरफ्तार अपहर्ता भी इंटर के स्टूडेंट है और पटना के बाइकर्स गैंग से जुड़े थे .इन दोनों युवको ने बताया था की आईपीएल में सट्टेबाजी कर बहुत पैसा गँवा चुके थे और इसीलिए अपहरण किया था ..इस घटना के बाद पटना सक्रिय बाइकर्स गैंग की और करतूत सामने आई .

घटना मंगलवार की है पटना के रेडियंट स्कूल का छात्र हर्ष स्कुल से छुट्टी के बाद घर के लिए निकला लेकिन स्कुल से स्कूल के गेट से थोड़ी ही दूरी पर दो स्कूटी सवार युवको ने उसे जबरन चाकू दिखाकर बाइक पर बैठा लिया . हर्ष ने विरोध भी किया लेकिन चाकू देखकर डर गया हालाँकि वहा मौजूद लोगो ने इस नज़ारे को देख लिया और हल्ला भी किया लेकिन तब तक दोनों युवक स्कूटी से हर्ष को लेकर भाग गए . घटना की सुचना तुरंत पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर बेउर इलाके से बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहर्ता दीपक कुमार और 12वीं के छात्र अमन कुमार को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में उपयोग की गई स्कूटी, दो मोबाइल और चाकू जब्त किया। गिरफ्त में आए दोनों अपहर्ता बिगड़े नवाब शहजादे बाइकर्स (बीएनएस) गैंग से जुड़े हैं। दीपक फुलवारी के जयहिंद कोलोनी और जहानाबाद का अमन वर्तमान में फुलवारी के ही हरनीचक में रहता है। खगौल के कोथवां निवासी हर्ष के पिता रविशंकर उर्फ राजू प्रॉपर्टी डीलर हैं।

दो लाख की फिरौती मांगने की थी साजिश

अपहरण के इस मामले में गिरफ्तार अमन जो खुद पटना के एक प्रतिष्ठित स्कुल में १२ वी का छात्र है उसने बताया की वह बाइकर्स गैंग का मेंबर है जिसका नाम है बिगड़े हुए शहजादे . इस गैंग में करीब चालीस मेम्बर्स है .. छात्र अमन ने बताया कि गिरोह के सदस्य आईपीएल में सट्‌टेबाजी करते हैं। पैसे हारने के बाद अपहरण की साजिश रची। रेडियंट स्कूल से पहले दोनों अपहर्ताओं ने साथियों के साथ संत कैरेंस के बच्चे को उठाने की साजिश रची। वहां पुलिस की गाड़ी देख प्लान बदल लिया।इनलोगों के निशाने पर पहले दुसरे स्कुल के बच्चे थे .इनकी गिरफ़्तारी के बाद अब पटना पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ़्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है ।

स्कूल प्रशासन से होगी मीटिंग

एसएसपी जल्द ही राजधानी के स्कूल प्रशासन के साथ मीटिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल किसी भी कीमत पर बच्चों को बिना पैरेंट्स के घर जाने नहीं दें। साथ ही सभी थानों को आदेश दिया है कि स्कूल के खुलने और बंद होने के समय अनिवार्य रूप से पैट्रोलिंग की जाए।हालाँकि पटना में बाइकर्स गैंग द्वारा अंजाम दी गई यह कोई पहली आपराधिक घटना नहीं है इससे पहले भी पटना में बाइकर्स गैंग के सदस्यों का नाम लूट,छिनतई और रंगदारी की घटनाओ में आ चूका है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap