जानलेवा आंधी
पटना सहित बिहार के लगभग सभी जिलों में तेज आंधी और बारिश से जहां एक ओर भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।अभी तक बिहार में कुल 7 लोगो की मौत हुई है।
आज सुबह तेज धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश से पूरे पटना की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है, वहीं तेज आंधी की वजह से कई जगह बड़े-बड़े पेर गिर गए हैं जिससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक तेज आंधी चलने लगी और फिर गरज से साथ बारिश होने लगी। तेज और धूल भरी आंधी के कारण कई घरों के शीशे भी टूट गये और साथ ही राजधानी में कई जगहों पर बड़े बड़े पेड़ और होर्डिंग्स गिर गई है जिससे कारण यातायात में काफी दिक्कत आ रही है।
अचानक आई आंधी और तेज बारिश से पटना के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई और कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। पटना के अलावा बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में तेज आंधी और बारिश की खबर है। इन जिलों में 6 बजे से 9 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के बाद पटना के तापमान में गिरावट महसूस किया गया है।
वहीं आंधी और बारिश से ग्रामीण इलाकों में किसान खुश हैं तो कहीं-कहीं कुछ फसलों के भारी नुकसान होने की भी सूचना है। ग्रामीण इलाकों में तेज हवा के कारण कई झोपड़ियों के छप्पड़ भी गिर जाने की खबर है, वहीं कच्चे मकान के भी नुकसान होने की सूचना है।