लालू और उनका कुनबा संकट में

ऐसा लग रहा है कि लालू और उनके परिवार के खिलाफ काफी सबूत इकट्ठे किये जा चुके हैं और उनकी परेशानी आ|ने वाले दिनों में बढ़ने वाली है|बताया जा रहा है कि राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती से जुड़े 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय पहले ही सीए राजेश अग्रवाल और मुखौटा कंपनी के मालिक जैन बंधुओं को गिरफ्तार कर चुकी है। इन्हीं लोगों की जानकारी से मीसा के भी इस मामले में जुड़े होने का पता चला।

ईडी ने इसका पता चलने पर राज्यसभा सांसद मीसा और उनके इंजीनियर पति शैलेश को समन जारी किया था लेकिन दोनों पेश नहीं हुए। इसके बाद देश में कई जगहों पर छापेमारी की गई। इसके बाद मीसा और शैलेश 21 जून को आयकर विभाग के सामने पेश हुए। मीसा ने ईडी ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने जैन बंधुओं वीरेंद्र और सुरेंद्र को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था।

बताया जा रहा है कि जैन बंधुओं द्वारा चलाई जा रही कंपनी में से एक फर्म मिशाइल पार्ट्स एंड पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड भी है। मीसा और शैलेश कथित तौर पर इस फर्म के निदेशक रह चुके हैं। ईडी के अनुसार, मिशाइल पार्ट्स एंड पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड के 1,20,000 शेयर वर्ष 2007-08 में 100 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से चार मुखौटा कंपनियों शालिनी होल्डिंग्स लिमिटेड, एड-फिन कैपिटल सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, मणि माला दिल्ली प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड और डायमंड विनिमय प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदे थे। इन शेयरों को मीसा ने प्रति शेयर 10 रुपये के हिसाब से खरीद लिया। इसकी जानकारी ईडी को सीए राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद हुई। अग्रवाल ने मिशाइल पार्ट्स एंड पैकर्स लिमिटेड में 60 लाख रुपये की एकोमोडेशन एंट्री (कालेधन से जुड़ी) की थी। मीसा द्वारा शेयर खरीदने से पहले यह फर्म 25 तुगलक रोड पर पंजीकृत थी, जिसका पता वर्ष 2009-10 में बदलकर बिजवासन हो गया।

बताते चलें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार सुबह लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित तीन ठिकानों पर छापा मारा। पूछताछ के बाद ईडी मीसा के पति शैलेश कुमार को अपने साथ ले गई, जिन्हें रात 10 बजे के बाद छोड़ दिया गया। शुक्रवार को सीबीआई ने लालू और उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

मीसा और उनके पति से हुई  पूछताछ

ईडी ने मीसा और उनके पति से जुड़े घिटोरनी, बिजवासन और सैनिक फार्म हाउस में सुबह-सुबह छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों ने मीसा, शैलेश और अन्य लोगों से करीब सात घंटे तक पूछताछ की। मीसा के यहां कार्यरत कर्मचारियों और घरेलू नौकरों से भी पूछताछ की गई। ईडी शाम करीब चार बजे घिटोरनी के फार्म हाउस से शैलेश को सैनिक फार्म हाउस ले गई, जहां कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें एजेंसी ने छोड़ दिया।  ईडी ने यह कार्रवाई हवाला और कालेधन को सफेद करने के आरोपों में की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap