चारा घोटाले में पेश हुए लालू
रांची में आज लालू यादव की चारा घोटाला मामला सीबीआई की विशेष अदालत में Rc47A/96 और 64A/96में हुई पेशी हुई. लालू यादव प्रदीप कुमार और शिवपाल सिंह के कोर्ट में पेश हुए। बता दे कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद् यादव और जगन्नाथ मिश्र को आज शुक्रवार दिनांक 9/6/17. सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिरी लगानी थी। देवघर कोषागार से 89 लाख 24 हज़ार 164 रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 64ए/96 के तहत दर्ज प्राथमिकी में इनकी उपस्तिथि होनी थी। राशि की निकासी जून 1991 से अगस्त 1993 के बीच की गई थी। इसे लेकर 30 मई 2017 को सीबीआई के विशेष न्यायधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने समन किया था।