रात 12 बजे पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव व बेटी मीसा भारती के साथ लालू प्रसाद ने जन्मदिन का केक काटा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को 70वें साल में प्रवेश कर गए। रात 12 बजे उन्होंने परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। बाद में उनके पुत्र व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
रात 12 बजे काटा केक
राजद कर रहा रक्तदान शिविर का आयोजन
लालू प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर रात 12 बजे उनके कई करीबियों ने फोन कर बधाई दी। इसके बाद आज राजद कार्यकर्ताओं में जोश व जश्न का माहौल है। लालू को बधाई देने के लिए पूरे पटना में पोस्टर लग चुके हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व ने बताया कि राजद लालू प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर 70 पाउंड का केक काटेगा। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
आज दो पुलो का उद्घाटन होगा
लालू प्रसाद यादव के पुत्र व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कहे अनुसार रविवार को लालू प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर दो पुलों का उद्घाटन भी किया जा रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीघा-सोनपुर और आरा-छपरा पुल का उदघाटन करेंगे। इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव समेत भी उपस्थित रहेंगे।