लालू ने जेल जाने के बाद की रणनीति तैयार की
लालू ने कहा कि अगर मुझे जेल भेजा गया तो हर एक को लालू बनना होगा।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जेल जाने का डर सताने लगा है. पटना में पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर लालू प्रसाद ने अपने कार्यकर्ताओं से पूछा कि मान लो खुदा न खास्ता हम जेल चले जाएंगे तो आप क्या करेंगे. लालू के इस सवाल पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम रैली करेंगे.
उन्होंने कहा कि सब लोग मुझे जेल भिजवाना चाहते हैं. वो लालू को खत्म करना चाहते हैं लेकिन हम बीजेपी को खत्म करना चाहते हैं. इस मौके पर उन्होंने लोगों को 27 अगस्त की रैली में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित भी किया.
देश में अघोषित इमरजेंसी
इस मौके पर राजद सुप्रीमो ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज देश में अघोषित इमरजेंसी की स्थिति बन गई है. बीजेपी ने लोगों से झूठा वायदा किया. सब्जबाग दिखाकर नरेंद्र मोदी सत्ता में बैठ गए क्योंकि हमलोग बंटे हुए हैं. तीन सालों में एक भी आदमी को नौकरी नहीं मिली.
मायावती और अखिलेश मिल गए तो बीजेपी का गेम ओवर
लालू प्रसाद ने समान विचारधारा के लोगों को एक साथ आने की अपील की. मायावती और अखिलेश मिल जाएंगे तो बीजेपी का गेम फिनिश हो जाएगा.
मायावती, अरविंद केजरीवाल, ममता, प्रियंका गांधी, राबर्ट वाड्रा और उनके परिवार को खत्म करने की कोशिश की जा रही है क्योंकि वो जानते हैं कि सब एक हो जाएंगे तो बीजेपी खत्म हो जाएगी.
लालू प्रसाद ने कहा कि देश में नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है. गाय के नाम पर लोगों की हत्या की जा रही है. देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. देश में अभी भयावह स्थिति है.