गई जवानी फिर न लौटी, चाहे घी मलीदा खाओ:लालू

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने और परिवार के ऊपर लगे आरोपों की सफाई देते नजर आये। एर निजी चैनल से बातचीत में लालू ने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं, वो बेबुनियाद है। मेरे और मेरी फैमिली की संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन मौजूद हैं।

सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद लालू ने 22 ठिकानों पर आयकर अधिकारियों की 1000 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति की छापेमारी की कार्रवाई को बदले की राजनीति करार देते हुए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

इससे पहले तो मंगलवार को बिहार की राजनीति में हलचल मच गई थी जब लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया था कि बीजेपी को नए अलायंस पार्टनर्स मुबारक हों। लालू झुकने और डरने वाला नहीं है। जब तक आख़िरी सांस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूंगा।

इस ट्वीट के बाद लगा कहीं गठबंधन खतरे में तो नहीं है लेकिन इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही लालू यादव ने अपने इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ज़्यादा लार मत टपकाओ, गठबंधन अटूट है। अभी तो समान विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना है। मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता।

आरएसएस-बीजेपी को लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है। इनको पता है कि लालू इनके झूठ, लूट और जुमलों के कारोबार को ध्वस्त कर रहा है तो दबाव बनाओ।

हालांकि शाम तक जब मीडिया में महागठबंधन टूटने की खबरों नहीं थमी तो अंत में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने पत्रकारों से बातचीत की। झा ने कहा कि लालू प्रसाद और राजद इस प्रकार की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं। हमें पता है कि देश में क्या हो रहा है। लालू प्रसाद, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी की आवाज को बंद करने की कोशिश की जा रही है। आवाज खत्म नहीं होगी और अब आवाम इस लड़ाई को अपने हाथ में लेगी।

लालू प्रसाद ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी राबड़ी देवी और दोनों बेटे हर साल आयकर रिटर्न भरते हैं। इलेक्शन कमीशन में भी हमने संपत्ति का ब्यौरा दे रखा है। हमारे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है। सब खुला हुआ है। हमने जो भी किया वो कानून के तहत किया है। चाहे वो शेयर लेने का मामला हो या फिर जमीन खरीदने का। इनकम टैक्स के पास हमारे सारे रिकॉर्ड मौजूद है।

लालू ने कहा कि छापेमारी की जो खबर सामने आयी है वो भी गलत है। आईटी ने मेरे किसी भी ठिकाने पर छापेमारी नहीं की है। मीसा भारती के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि मीसा के ऊपर लगे आरोप का जवाब वो और शैलेश कुमार खुद देंगे।

इसके साथ ही लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी नेता सुशील मोदी ने गलत हलफनामा दिखाया है। हमने इलेक्शन कमिशन को पाई-पाई का हिसाब दिया है। बता दें कि लालू एंड फैमिली पर आय से ज्यादा संपत्ति रखने और गलत तरीके से अरबों रुपए बनाने का बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया है।

लालू ने कहा कि बार-बार पूछने पर भी यह क्यों नहीं बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने लालू के बाइस कौन-सी जगहों पर छापेमारी की है। उन बाइस जगहों का पता-ठिकाना भी तो बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार झूठ बोलने में माहिर है।

लालू बोले बीजेपी की जवानी अब ख़त्म हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी जनता को चाहे जितना दिग्भ्रमित करने की कोशिश करें। अब उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलने जा रहा है। लालू ने अपने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा कि- गई जवानी फिर न लौटी, चाहे घी मलीदा खाओ।

लालू ने कहा कि केंद्र की एनडीए की सरकार ने तीन साल में इतने गुनाह किए हैं कि पांच साल भी पूरे नहीं करेगी यह सरकार। पटना में आयोजित 27 अगस्त को संयुक्त विपक्ष की रैली से बीजेपी डर गई है, तभी लालू यादव को परेशान करने के लिए आईटी और अन्य माध्यमों का सहारा ले रही है। हम 27 अगस्त को पटना में रैली करेंगे, यह रैली मोदी भगाओ, देश बचाओ रैली होगी।

उन्होंने कहा कि हमारे समर्थकों को डराया जा रहा है, बरगलाया जा रहा है। इसके साथ ही लालू यादव मीडिया पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर मुझे बदनाम किया जा रहा है। मीडिया बताए कि कहां कहां 22 जगह है, जहां आईटी ने छापे मारे हैं, लालू किसी से डरने झुकने वाला नहीं। बीजेपी को हम उखाड़कर ही दम लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap