बकरी से सीखेंगे योग
सुनने में ये बात अजीब लगेगी लेकिन है बिलकुल सच |लन्दन के करीब अपने फार्म हाउस पर एक महिला ने ढेर सारी बकरियां पाल रखी है |उन्हें खुद भी योग करने की आदत है |कुछ समय पहले अक्सर ऐसा होता था कि योग करते वक़्त वो बकरियां उनपर उछलने -कूदने लगती थीं |इससे उन्हें योग के दौरान एक नया अनुभव होने लगा और पहले से ज्यादा मज़ा भी आने लगा |कई बकरियां भी उनके साथ वैसी ही क्रियाएं करतने लगी जैसे वह करती थी |इसके साथ ही बकरियों की में -में की आवाज़ से उन्हें योग के दौरान संगीत का आनंद आने लगा |अपने इस अनुभव को उन्होंने दूसरों के साथ बाटने का फैसला किया और एक योग स्कूल खोल लिया |अब इसमें लोग नियमित आने लगे हैं और फार्म की बकरियां उन्हें योग के दौरान सहयोग करने लगी हैं |आपको सहज यकीन नहीं होगा ,लेकिन इस केंद्र पर आने वाले लोगों की संख्या हर दिन बढ़ने लगी है |