वरीय नागरिकों के सहायता हेतु खुला लीगल एड क्लीनीक
- *वरीय नागरिकों के सहायता हेतु खुला लीगल एड क्लीनीक*
- *जिसमें महिलाओं वरीय नागरिक एवं बाल न्यायालय को दी जायगी मुफ्त कानुनी सहायता*
जहानाबाद (27/7/17) उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जहानाबाद के पुराने न्यायालय परिषद में वरीय नागरिकों, महिलाओं एवं बाल न्यायालय के पीड़ीतों को मुफ्त कानुनी सहायता के लिए लीगल एड क्लीनीक की शुरूआत किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नमीता सिंह ने बताया की जिला एवं सत्र न्यायधीश चन्द्रप्रकाश सिंह द्वारा उद्घाटित यह लीगल एड क्लीनीक सप्ताह में 6 दिन 10.30 से 4.30 तक खुले रहेंगे। लोगो की सहायता के लिए दो पी.एल.वी (पारा विधिक स्वयंसेवक) तथा दो पैनल लायर (अधिवक्ता) को प्रतिनियुक्त किया गया है। सचिव ने बताया की पैनल लायर में अधिवक्ता अखिलेश कुमार तथा अधिवक्ता विनिता कुमारी को नामित किया गया है। वहीं पी.एल.वी में नवल किशोर पांडे तथा प्रतिभा कुमारी इस कार्य को देखेंगे।
लीगल एड क्लीनीक खोलने पर पेंशनर समाज के सचिव बैधनाथ शर्मा, अध्यक्ष अम्बिका शर्मा, वरीय नागरिकों में रामाधार सिंह, कपिलदेव नारायण आलोक, रामाश्रय शर्मा, सहित दर्जनों लोगों ने जिला एवं सत्र न्यायधीश को साधुवाद दिया है।