मधुबनी के पौना में भव्य भागवत कथा का आयोजन
श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के पावना ग्राम में 22 नवंबर से होने जा रहा है ।इसके इसके संयोजक श्री आशुतोष मिश्रा जी हैं जो एक प्रसिद्ध समाजसेवी और भारतीय व्यापार सेवा के पूर्वअधिकारी हैं। उद्घाटन के दिन राज्य सभा सांसद श्री गोपाल नारायण सिंह,भारतिय इतिहास संकलन केअखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री बालमुकुंद जी के साथ अनेक गणमान्य लोग यज्ञ स्थल पर उपस्थित रहेंगे ।पूर्व केंद्रीय मंत्री सह विधान पार्षद डॉक्टर संजय पासवान भी इस कार्यक्रम में आएंगे । इस कार्यक्रम को लेकर समस्त पौना ग्राम निवासियों और आसपास के लोगों के बीच भारी उत्साह का माहौल व्याप्त है। यह कार्यक्रम 28 नवंबर तक चलेगा। संयोजक श्री आशुतोष मिश्रा जी ने बताया की 22 से 28 नवंबर तक सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्रीकांत त्रिपाठी के द्वारा भागवत कथा कहा जाएगा। पूरे 1 सप्ताह चलने वाले इस महति आयोजन में सूबे के सामाजिक आर्थिक क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों के आने की संभावना है ,इसको लेकर भी पूरे क्षेत्र में काफी गहमागहमी है।
धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख माननीय सूबेदार जी भी इस बीच पधारेंगे और उनका संबोधन भी इस यज्ञ में होगा।