शहीदों का अपमान
देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले अभय मिश्रा की चिता के लिए दो गज जमीन तक नही दी भोजपुर जिला प्रशासन ने।भोजपुर के इस लाल की शहादत पर आंसू तो बहुत बहाए जा रहे है लेकिन हकीकत दिल को दहला देने वाली है।शहीद अभय मिश्रा का शव मंगलवार की रात उनके गांव पहुंचा था। बुधवार की सुबह शहीद के परिजन गांव के पास अंतिम संस्कार करना चाहते थे लेकिन वो जमीन सरकारी थी।परिजनों ने मौके पर मौजूद जगदीशपुर के एसडीओ से इजाजत मांगी लेकिन एसडीओ ने शहीद के पिता को साफ इंकार कर दिया।
एक तरफ शहीद का शव पड़ा था तो दूसरी तरफ एसडीओ साहब की अकड़ आखिरकार शहीद के गांव के एक ग्रामीण ने अपनी जमीन दी तब हुआ अंतिम संस्कार।क्या यही है एक शहीद को इंसाफ.. वहीं केवल प्रशासन ही नही सरकार का रवैया भी गैरज़िम्मेदाराना रहा। सरकार ने भी अपने शहीदों का अपमान किया ।कल जब सुकमा में शहीद हुए हमारे जवानों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुँचा तो सरकार की तरफ से कोई भी मंत्री नही पहुँचा।