सरेआम लड़की को छेड़ा….
मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव इतना है कि पुलिस भी नतमस्तक है। उत्तर प्रदेश के रामपुर मे घटी घटना के बाद अब मुजफ्फरपुर मे गुंडों ने सरेआम एक लडकी से छेड़छाड़ की ॥हैनानियत का नंगा नाच करते हुए मनचलों ने सरेआम लडकी से छेड़छाड़ की ॥ उसका वीडियो बनाते रहे और लडकी के घरवालों को बताने की धमकी देते रहे ॥
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के एक रेलवे पुल का है ॥एक स्कूली छात्रा पुल पर अपने मित्र के साथ बैठती है ॥बातचीत करती है ॥
एकांत मे बैठे जोड़े को देखकर कुछ गुंडे पहले तो लडकी के दोस्त को मारने पीटने लगते हैं ॥ फिर लडकी के माँ बाप को बुलाने की धमकी देते हैं ॥इसबीच एक गुंडा लगातार इनकी वीडियो बनाता रहता है ॥
लडकी लगातार छोड़ दो छोड़ दो का गुहार लगाते रहती है ,लेकिन गुंडे लडकी के साथ छेड़खानी सुरू कर देते हैं ॥प्रशासन और पुलिस के भय से मुक्त यह गुंडे पूरी तरह अपनी मनमानी कर लडकी को छोडते हैं ।
पूरे मामले पर वरीय पुलिस अधिक्षक विवेक कुमार का बयान और भी शर्मसार करने वाला था ॥एस पी ने कड़ी कारवाई के बजाय संबंधित थाना को जांच की बात कर पता लगाने की बात कहते हुए यह बोल दिया कि मीडिया वीडियो को धुंधला करके दिखलाये ॥ अभी तक कोई कंप्लेन नहीं है कंप्लेन आयेगी तो कारवाई होगी ॥
मुजफ्फरपुर मे पिछले पच्चीस तारीख़ को बिना कंप्लेन शादी के मंडप से दुल्हन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस के कप्तान को कंप्लेन दर्ज होने का इंतजार है ॥ यदि मुजफ्फरपुर की बहु बेटियाँ कंप्लेन नहीं करेंगी तो गुंडे सरेआम भाई ,दोस्त या रिस्तेदार के साथ जा रहे महिलाओं की बेईज्जती करते रहेंगे।