तेल चुराने के फेरे में मारे गए पाकिस्तानी नागरिक

पाकिस्तान में तेल से भरे टैंकर के पलटने और उसमें आग लगने से 123 से ज्यादा लोगों की झुलसकर मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह हादसा पंजाब के सिंध प्रांत के बहावलपुर शहर के अहमद पूर शरकिया इलाके में हुआ. डॉन की खबर के मुताबिक पंजाब के बहावलपुर में ऑयल से भरे टैंकर की गति काफी तेज थी, जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ गया. टैंकर के गिरते ही उसमें आग लग गई और वह ब्लॉस्ट हो गया. बताया जा रहा है कि टैंकर के पलटने के बाद सड़क पर तेल गिरने लगा. आसपास के लोग वहां जुट गए और तेल उठाने लगे, तभी टैंकर में जोरदार धमाका हुआ और इतनी संख्या में लोग जान गंवा बैठे.
पाकिस्तान में तेल से भरे टैंकर में लगी आग, 140 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा घायल
टैंकर की चपेट में आने से वहां से गुजर रही 6 कारें और 12 बाइक्स आग के हवाले हो गई। सभी घायलों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.समाचार चैनल ‘जियो’ के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि अधिकांश पीड़ित बहावलपुर शहर के अहमदपुर शरकिया इलाके के राजमार्ग के आसपास रहने वाले लोग थे.

घयालों को बहावलपुर विक्टोरिया अस्पताल और आसपास के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कई घायलों की स्थिति नाजुक होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.

‘डॉन’ के मुताबिक, आग की लपटें फैलने के तुरंत बाद ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव अभियान शुरू हो गया. दो दमकल वाहनों ने आग बुझाने की कोशिश की और आखिरकार उसे नियंत्रित कर लिया. आसपास खड़ी छह कारें और 12 मोटरसाइकिल भी बुरी तरह जल गए.

पंजाब प्रांत के बचाव सेवा के निदेशक रिजवान नसीर ने कहा कि कई शव बुरी तरह झुलसे हुए हैं, जिससे मृतकों की पहचान बेहद मुश्किल हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap