मुलायम स्वतंत्र भारत का जनरल डायर हैः मिथिलेश
भाजपा नेता मिथिलेश कुमार सिंह ने मांग किया है कि 1990 में कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले मुलायम सिंह यादव पर सरकार को नरसंहार करवाने का मुकदमा चलाना चाहिए।मुलायम स्वतंत्र भारत के जनरल डायर हैं।उन्होंने हजारों निहत्थों को गोलियों से भुनवा दिया.. हजारों महिलाओं की मांग उजड गई। यह कांड हमें जलियांवाला बाग कांड की याद दिलाती है। सेक्यूलर वादियों ने अंग्रेजों की भी क्रूरता को मात दे दी..वह भी कुछ चन्द वोटों के खातिर।
क्या थी घटना
1990 के राम मंदिर आन्दोलन को लेकर अयोध्या चलो के आह्वान पर जहां लाखों राम भक्त पूर्णिमा तिथि पर अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा और सरयू स्नान के लिए पहुचे थे वहीँ किसी बड़े हंगामे की आशंका को लेकर बड़ी संख्या में पत्रकार भी अयोध्या पहुचे थे जिनमे कई विदेशी पत्रकार भी शामिल थे | 2 नवम्बर की सुबह कारसेवक अयोध्या की गलियों में जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे कि अचानक तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह का निर्देश जारी हुआ और पुलिसकर्मियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी | पुलिस कर्मियों ने गोली चलाने से पहले कारसेवकों को चेतावनी नही दी थी जिसके कारण उन्हें संभलने का मौका भी नही मिला। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने फोटो खींच रहे पत्रकारों को भी लाठियों से पीटा था |इसमे भारी संख्या मे कारसेवकों की हत्या हुई थी।