नवाज़ शरीफ का चेहरा बेनकाब

आतंकियों के सबसे बड़े हितैषी कहकर जब नवाज़ शरीफ को भारत संबोधित करता है तो वो हत्थे से उखड जाते हैं ,लेकिन अब उन्ही के देश की मशहूर हस्ती और विपक्षी नेता इमरान खान ने उनके चेहरे को बेनकाब कर दिया है |एक किताब के हवाले से इमरान ने उन पर आरोप लगाया है कि , कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए शरीफ अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन से पैसे लेते थे |इमरान की पार्टी तहरीक -ए -इन्साफ ने शरीफ के इस्तीफे की मांग करते हुए यह भी कहा है कि वह इस मामले में उन पर मुकदमा करेगी |
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार इमरान की पार्टी के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा है कि ,वह सुप्रीम कोर्ट में नवाज़ शरीफ के खिलाफ मुकदमा करेंगे |उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में ” खालिद ख्वाजा:शहीद- ए -अमन “नामक किताब और कुछ खास साक्षात्कारों का हवाला दिया है |यह किताब आई एस आई के जासूस खालिद ख्वाजा की पत्नी शमामा खालिद ने लिखी है |खालिद की २०१० में तालिबानियों ने हत्या कर दी थी |तहरीक -ए – इन्साफ पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि ,किताबमे किये गए खुलासे और अहम् साक्षात्कारों पर यकीन करते हुए उनकी पार्टी अस्सी के दशक के अंतिम वर्षों में देश के राजनीतिक इतिहास के काले अध्याय को खोलना चाहती है |उनके अनुसार साक्षात्कारों और किताब में दावा किया गया है कि नवाज़ शरीफ ने कश्मीर और अफगानिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने की एवज में लादेन से डेढ़ अरब रूपये लिए थे |इनमे से २७ करोड़ रूपये का इस्तेमाल १९८९ में बेनजीर भुट्टो के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने वालों पर खर्च किया गया था |किताब में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि शरीफ ने भुट्टो की पार्टी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ) के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए भी लादेन से बहुत बड़ी रकम ली थी |
इस खुलासे के बाद दुनिया में शायद ही अब कोई हो जिसे नवाज़ शरीफ की इस बात पर यकीन हो कि आतंकी संगठनो और आतंकियों को शरीफ और उनकी सरकार शह नहीं दे रही |देखने वाली बात यह भी होगी कि नवाज़ शरीफ की सरकार और शरीफ के भविष्य पर इस खुलासे का क्या और कितना प्रभाव पड़ता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap