सी एम नीतिश कुमार ने लिया नया पैतरा उप राष्ट्रपति के चुनाव में
नीतिश कुमार ने उप राष्ट्रपति के चुनाव में एक नया पैतरा ले लिया है |इस बार उन्होंने विपक्ष का साथ दिया है |कभी हां और कभी ना के उनके इस अंदाज से सभी दल लगता है ऊँ पर फ़िदा हो चुके हैं |उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक थी। अस्वस्थता के कारण जदयू अध्यक्ष सह सीएम इस बैठक में शामिल नहीं हो सके थे। बुधवार की सुबह सोनिया गांधी ने सीएम को फोन कर मंगलवार को हुई बैठक के बारे में विस्तार से बताया। 18 विपक्षी दलों की ओर से घोषित प्रत्याशी गोपाल कृष्ण गांधी पर जदयू के समर्थन पर सोनिया ने सीएम के प्रति आभार जताया। इसके पहले मंगलवार की रात कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सीएम को फोन किया था। राहुल गांधी ने भी उप राष्ट्रपति चुनाव के मसले पर नीतीश कुमार से बातचीत की थी और विपक्षी दलों की बैठक के बारे में विस्तार से बताया था।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बुधवार की सुबह टेलीफोन पर बातचीत की। उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के साथ जदयू के आने पर सोनिया ने सीएम के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही विपक्षी दलों की ओर से घोषित प्रत्याशी गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन करने के प्रति भी आभार जताया।
गोपालकृष्ण गांधी ने जताया आभार : वहीं, जदयू सहित 18 विपक्षी दलों की ओर से उप राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाए गए गोपाल कृष्ण गांधी ने भी सीएम नीतीश कुमार को फोन किया। उम्मीदवार बनाए जाने पर श्री गांधी ने नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने सोनिया गांधी व गोपाल कृष्ण गांधी के नीतीश कुमार से बातचीत की पुष्टि की।