दरोगा ने की अश्लील हरकत

 किशनगंज में एक दरोगा की काली करतूत ने अपनी ही वर्दी को दागदार कर दिया है। दरोगा  थाने परिसर में अपने ही चालक की पत्नी से करता था अश्लील हरकत और बनाना चाहता था उससे शारीरिक संबंध। ,महिला के विरोध करने पर दरोगा जी खुद को क्रिमनल बताकर दिया करता थे धमकी .।.महिला द्वारा बात नहीं मानने पर  दरोगा ने उसके पति को करवा दिया  है लाइन हाजिर।
 कानून का सहारा लेने लोग पहुचते है थाने ..और जब थानेदार ही अपने सहकर्मी के पत्नी के साथ अश्लील हरकत पर उतर जाये तो इसे आप क्या कहेंगे ..कुछ ऐसा ही मामला हुआ है कुलिकोट थाने में सरकारी चालक के पद पर तैनात सुनील साह के पत्नी के साथ सुनील और उसकी पत्नी थाना परिसर स्थित पुलिस बैरक में अपने बच्चो के साथ रहते थे..और कुर्लिकोट थाना के थाना अध्यक्ष राहुल कुमार की बुरी नजर सुनील की पत्नी पर  थी , राहुल हमेशा अपने ड्राईवर सुनील को किसी काम का बहाना बनाकर देर -देर रात तक बाहर भेजकर ,उसकी पत्नी  के कमरे में जाकर चाय का बहाना बनाकर उसके करीब जाकर उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था ,महिला दरोगा की इस हरकत को पसंद नहीं करती थी लेकिन दरोगा जी अपने वर्दी की धौस  दिखाकर पुलिस बैरक खाली करने और पति को नौकरी से निकाल देने का धमकी देता था।इतना ही नहीं दरोगा जी बबिता से विडियो कॉलिंग कर अश्लील बातों से परेशान किया करता था।जब पीड़िता ने उसकी बात नहीं मानी तो दरोगा ने उसके पति को लाइन हाजिर करवा दिया।खुद को  प्रताड़ित होता  देख  पुरे परिवार के साथ एस पी से गुहार लगाने पहुची ..और  पुलिस कप्तान से मिलकर ऐसे कुकर्मी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाई की माँग की ..पीड़ित महिला ने बताया की दरोगा के अश्लील हरकत से उसके बच्चों की पढाई भी प्रभावित हो रही है ..उन्होंने ऐसे चरित्रहीन दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कि है ताकि अन्य महिलाओ के साथ दोबारा ऐसी हरकत न करे।
इस पुरे घटना क्रम से नौकरी कर रहे सुनील को अपनी नौकरी का डर है और पूरा परिवार   डरा सहमा सा है और अपनी पत्नी को   कुछ भी बोलने से मना कर रहा है  कही उसकी नौकरी खतरे में न पड़ जाए।
 चालक की  पत्नी द्वारा गंभीर आरोप  कुर्लिकोट थानाअध्यक्ष पे  लगाये जाने के बाद जब आरोपी दरोगा से उसका पक्ष लेना चाहा तो देखिये दरोगा जी ने खुद को निर्दोष बताते हुए ….कहा की आरोप-प्रत्यारोप तो नियति होती है …जिसका कोई आधार नही ..लेकिन दरोगा जी भूल गये है की महिला का आरोप काफी संगीन है। अरे दरोगा जी खुद की नही कम से कम अपनी वर्दी की तो इज़्ज़त रख लेते। खैर जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आम आदमी का क्या होगा इसकी कल्पना आप और हम खुद सोच सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap