खस्ताहाल पाक टी वी कलाकार
पाकिस्तान के कई टी वी और फिल्म कलाकार भारत सहित अन्य देशों में अपनी किस्मत आजमाने यूं ही नहीं जाते हैं बल्कि कई ऐसे हैं जिनकी मजबूरी उन्हें दुसरे देशों में काम करने को मजबूर कर देती है |अब वहां के अभिनेता शाहिद नसीब को ही ले लीजिये जो आजकल लाहौर में अपना गुजारा घरों की रंगाई -पुताई करके कर रहे हैं |कई धारावाहिकों में काम कर चुके नसीब के पास आजकल कोई काम नहीं है |नसीब एक अरसे से काम के लिए भटकते रहे और अंत में मजबूर होकर उन्हें अपना पेट पालने के लिए यह रास्ता चुनना पड़ा \उन्होंने बताया की कई बार दिन में उन्हें सिर्फ एक वक़्त का खाना ही नसीब हो पाता है |घर का किराया देने की उनकी हैसियत नहीं है अतः उन्हें फूटपाथ पर ही सोना पड़ता है |वैसे तो हम सभी जानते हैं कि चमक -दमक की दुनिया में अँधेरा भी बहुत होता है लेकिन नसीब को देखकर पाकिस्तानी फिल्म और टी वी इंडस्ट्री का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है |शायद यही वजह है कि पाकिस्तान के ढेर सारे उम्दा कलाकार भारत में अपना भविष्य तलाशते हैं और अक्सर यहीं बस भी जाते हैं |