चीन सामान की बिक्री इस साल दीवाली पर 45%गिरने की संभावना
नई दिल्ली :- इस साल दीवाली पर लाइट की झालर , गिफ्ट आइटम ,दिए और अन्य सामानों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 40 से 45 प्रतिशत कम होने का अनुमान है| इसकी वजह भारतियों द्वारा मिट्टी के दिए जैसे घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देना है|
पिछले साल दीवाली पर चीनी उत्पादों की बिक्री में 30% की कमी आई थी| एसोचैम-सोशल डेवलपमेंट फाउन्डेशन द्वारा संयुक्त तौर पर अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून,दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, और मुम्बई जैसे शहरों में कराये गए एक सर्वे के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है |इस सर्वे में देशभर में चीनी उत्पादों की अनुमानित मांग का आकलन किया गया है|इस साल अनुमान लगाया जा रहा है की 40 से 45% चीनी उत्पादों में कमी आ सकती है |सर्वे के अनुसार इस साल लोग भारत की उत्पादों का अधिक से अधिक खरीदारी कर रहे है|
इन साल चीन अपनी उत्पादों की ज्यादा बिक्री के लिए बहुत तरह की फैंसी लाइट ,लक्ष्मी -गणेश की मुर्तिया ,लैंपशेड ,रंगोली,और पटाखे भी शामिल कर रहे है |