राजद के बुरे दिन की शुरुआत:प्रभुनाथ सिंह गिरफ्तार
हजारीबाग कोर्ट ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को 22 साल पुराने हत्या के केस में दोषी ठहराया।
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को आज हजारीबाग की एक अदालत ने 22 साल पुराने हत्या मामले में दोषी करार दिया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रभुनाथ सिंह पर एमएलए अशोक सिंह की हत्या का आरोप था. उसी मामले में अदालत ने आज उन्हें दोषी करार दिया.
प्रभुनाथ सिंह वर्तमान में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में हैं. प्रभुनाथ सिंह की पहचान बिहार के दबंग नेताओं में होती है. वे बिहार के महराजगंज से सांसद रहे हैं.