रामा सिंह के पुत्र की सडक दुर्घटना में मौत
वैशाली सांसद रामा किशोर सिंह के पुत्र राजीव प्रताप सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। केनरा बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत थे । शिमला से पटना लौटने के दौरान लखनऊ में हुई कार दुर्घटना जिस में हुई मौत।शिमला में थे पोस्टेड।
अभी हाल में ही रामा सिंह आई सी यू से बाहर आए है और ये दर्दनाक वाकया उनके साथ घट गया। रामा सिंह वहां रवाना हो चुके हैं।
वैशाली के लोजपा सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ़ रामा सिंह के परिवार के चिराग को आज एक सड़क दुर्घटना ने लील लिया. बेटे राजीव प्रताप सिंह की मौत इलाहाबाद में हो गई. बेटे की मौत की खबर जब सांसद रामा सिंह को मिली, तब वे झारखंड में थे. खबर सुनते ही बेहोश हो गए. किसी प्रकार साथ रहे लोगों ने उन्हें होश में लाया. तुरंत पटना के लिए चल दिए. लेकिन रास्ते में बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं. मां वीणा सिंह की स्थिति पटना में खराब है. राजीव की पत्नी को तो संभालना ही मुश्किल हो रहा है.
राजीव प्रताप का घर में दुलार का नाम राहुल था. बड़े प्यार-दुलार में बढ़ा था. पिता रामा सिंह-मां वीणा सिंह ने अपने जिंदगी के बुरे दिनों से राजीव को बहुत दूर रखा था. राजीव अपने पिता के स्वभाव से बिलकुल भिन्न था. पिता भी नहीं चाहते थे कि वह उनके रास्ते चले. राजीव अपने बूते जिंदगी में आगे बढ़ रहा था. पॉलिटिक्स में कोई इंटरेस्ट नहीं था. केनरा बैंक में पीओ की नौकरी मिलने के पहले राजीव पटना के राजीव नगर में चलनेवाले स्कूल में अपनी मां का सहयोग करता था.पिछले साल 2016 में 16 मई को ही रामा सिंह ने अपने बेटे राजीव की शादी बड़े धूमधाम से की थी. तमाम राजनीतिक हस्तियों ने शादी में शिरकत की थी.