भागवत कथा में सह क्षेत्र प्रचारक रामनवमी जी पहुंचे
आज पौना में भागवत कथा समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचारक माननीय राम नवमी जी , प्रांत प्रचार प्रमुख माननीय राजेश जी एवं क्षेत्र कार्यवाह माननीय मोहन जी पधारे । समारोह में भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित जिन्हें इन महानुभावों ने अपना संक्षिप्त संबोधन दिया ।माननीय रामनवमी जी ने कहा कि धर्म की स्थापना और संस्कृति की रक्षा के लिए इस तरह के आयोजनों की बडी ही महत्ता है ।राजेश जी ने कहा इस तरह का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा होते रहना चाहिए ताकि आम जनता को धर्म और संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती रहें और साथ ही जागरूकता का प्रसार हो।
माननीय मोहन जी ने कहा कि इस आयोजन के लिए आशुतोष जी बधाई के पात्र हैं उनसे हमारी अपेक्षा हैंअपेक्षा है क्यों वे इस तरह का कार्यक्रम आगे भी आयोजित करते रहें।
ज्ञातव्य हो कि इस भागवत कथा समारोह में लगातार प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों का आना लगा हुआ है ।