रश्के कमर : एक बार फिर राहत फतेह अली खान की आवाज में छाने को तैयार है गाना
अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की आने वाली फिल्म बादशाहो का पहला गाना रिलीज हो गया। गाने का नाम है मेरे रश्क-ए-कमर, फिल्म में इस्तेमाल किए गए गाने को राहत फतेह अली खान से गवाया गया है। इससे पहले गाने का एक पुराना वर्जन भी खूब मशहूर हुआ था जिसे नुसरत फतेह अली खान ने गाया था।
गाने में इलियाना और अजय के बीच के प्रेम को दिखाया गया है। इलियाना जो कि रॉयल फैमिली से हैं वो गाने में अजय के साथ प्रेम में दिखती हैं। फिल्म में इस गाने को संगीत तनिष्क बागची ने दी है।
गाने को राजस्थान में शॉट किया गया है। गाने को जिन लोगों ने पहले से ही देखा या सुना हो उन्हें अजय और इलियाना के रोमांस के बीच इस गाने को फिर से देखना और सुनना एक अलग एहसास देगा।
source :hidustan .com