लालू पर कसा आयकर का शिकंजा
लालू प्रसाद् यादव के दिल्ली एनसीआर समेत 22 ठिकानों पे इनकम टैक्स का छापा। लालू यादव की 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति के मामले पे इनकम टैक्स की ये बड़ी छापेमारी है। साथ ही लालू प्रसाद् के करीबी माने जाने वाले सांसद पीसी गुप्ता के ठिकानों पे भी छापेमारी हो रही है। बता दे कि दिल्ली और गुरुग्राम समेत 22 ठिकानों पे इनकम टैक्स के 100 ऑफिसर छापेमारी में है। वहीं सुशील मोदी ने कहा कि हम तो लगातार कह रहे थे और सबूत दे रहे थे कि किस तरह लालू यादव और उनके परिवार की बेनामी संपत्ति है और मांग कर रहे थे कि उनपे करवाई हो। वहीं रघुवंश प्रसाद् यादव ने कहा कि ये सब साज़िश है और इससे महागठबंधन पे कोई असर नही पड़ेगा हम एक है।