आर्ट्स टापर गणेश का रिजल्ट रद्द
टॉपर गणेश कुमार के रिजल्ट में रोक लगा दी गयी है। बिहार इंटरमीडियट कॉउन्सिल के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है की 2017 के इंटर आर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार के सभी अभिलेखों की जांच एक्सपर्ट द्वारा की गई थी।एक्सपर्ट ने गणेश कुमार के सभी कॉपियों की दुबारा जांच की और गणेश कुमार से जानकारी भी।एक्सपर्ट टीम ने माना कि गणेश कुमार ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है।किंतु जांच के क्रम में जब एक्सपर्ट की ने गणेश कुमार के बैक ग्राउंड के बारे में जानकारी ली तो चौकानेवाली जानकारी सामने आई।गणेश कुमार के दो बच्चे है एक पांचवी क्लास में पढ़ता है दूसरा तीसरी क्लास में।गणेश कुमार ने 1990 में मैट्रिक की परीक्षा सी आर एस स्कूल सरिया गिरिडीह (जो अब झारखंड) में है।तब नाम गणेश राम दिया है।
2/6/1993 अपनी उम्र को कम करने के लिए 2015 में बिहार से मैट्रिक की समस्तीपुर से दी।जिसके बाद 2017 में इंटर की परीक्षा को रोक दिया। है।गणेश कुमार ने गलत जन्म प्रमाण पत्र दिया है।
बिहार इंटर के आर्ट्स टॉपर्स गणेश कुमार का परीक्षाफल को बोर्ड ने निलंबित किया साथ ही गणेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का प्राथमिकी दर्ज किया गया है।टॉपर्स सूची इस गणेश कुमार का हटा दिया गया है।गणेश कुमार के इंटर के साथ ही मैट्रिक के रिजल्ट को भी निलंबित करने की अनुसंशा की गई है।गणेश कुमार से तीन दिनों में जवाब मांगा गया है।