पटना में होती है रेव पार्टी

पटना पुलिस के द्वारा शराब के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई के बाद भी शराबियों का मनोबल कमज़ोर पड़ने का नाम नही ले रहा है शराबी बिना किसी भय के शराब का सेवन कर रहे है जाम से जाम टकरा रहे है  और न केवल इसको खुलेआम बेच रहे है बल्कि आपको कहीं भी किसी भी जगह पे मुहैया करा रहे है। आज इसका नज़ारा खुद पटना पुलिस ने जब देखा तो पुलिस दंग रह गई मामला राजीव नगर और पाटलिपुत्र थाना के सिमा की है दरअसल यहाँ  आम्रपाली वेंकवेट हॉल में रेव पार्टी चल रही थी 4 लड़कियां डीजे की धुन पे अपनी कमर मटका रही थी और तकरीबन दस युवक जाम से जाम टकरा रहे थे तभी राजीव नगर के एसएचओ मृत्युंजय कुमार ने अपने दलबल के साथ मौके पे पहुँच गए और इस पार्टी में शामिल सभी लोगों को दबोच लिया । इसमे कुल 4 लड़कियों और 10 लड़कों को उस जगह से गिरफ्तार किया गया है। और उस हॉल को भी सील कर दिया है जहां ये रेव पार्टी चल रही थी। एक तरफ जहां पटना पुलिस के लिए सरदर्द बनी हुई है खुलेआम शराब की बिक्री और लगातार पुलिस ऐसे धंदेबाजो को दबोच रही है लेकिन पॉश एरिया में इस तरह की रेव पार्टी और उसमें शराब का इस्तेमाल पटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap