राजद के मोदी पे पलटवार
लालू परिवार पर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने के आरोप पर पलटवार करते हुए राजद ने कहा कि सुशील मोदी कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं। खुद बेनामी संपत्ति के मालिक हैं और दूसरों पर आरोप लगाते हैं। कई फर्जी कंपनियों के माध्यम से मनिलॉड्रिंग का काम करते हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी के एक भाई हैं राजकुमार मोदी जो आशियाना होम्स के डायरेक्टर हैं। इनका कारोबार कोलकाता में भी है। कोलकाता के एक पते पर इनकी 200 कंपनियां रजिस्ट्रड है। इन कंपनियों का काम मनिलॉड्रिंग करना है।
राजन नेता ने यह भी कहा कि सुशील मोदी जो भी खुलासे कर रहे हैं, वह पहले से ही सबके सामने है। वह खुले का खुलासा कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कभी खुद के बारे में खुलासा नहीं किया कि वह किस तरह से छोटी-छोटी कंपनियां बनाकर काले धन को सफेद बनाने में जुटे हुए हैं।
बता दें कि सुशील मोदी लालू परिवार की संपत्तियों के बारे में लगातार खुलासे कर रहे हैं। मनोज झा ने यह भी कहा कि लालू परिवार के साथ साथ सुशील मोदी के सम्पति की भी जांच होनी चाहिए इसके लिए राजद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पी एम को पत्र लिखेगी।