भलजोर में रुद्राभिषेक महायज्ञ का भूमि पूजन हुआ संपन्न

आज प्रातः 9 बजे बांका जिले के भलजोर में शिव पार्वती धाम में रुद्राक्ष महायज्ञ का भूमि पूजन हुआ। इसमेँ भारी संख्या मे स्थानीय लोगों के साथ साथ धर्म जागरण समन्वय के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के अधिकारियों का जुटान हुआ । भूमि पूजन के पश्चात एक धर्म सभा का आयोजन हुआ । इसे धर्म जागरण समन्वय के मध्य क्षेत्र के प्रमुख मा. रेवा राम जी व कुछ अन्य धर्माचार्यों ने संबोधित किया। रेवा राम जी ने कहा कि हिन्दूओं को हिंदू बने रहने के लिए और मानव को मानव बने रहने के लिए रुद्राक्ष धारण आवश्यक है।इसे धारण करने से मन और स्वास्थ्य दोनों ठीक रहता है।

अपने संबोधन में धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार जी ने मंदार पर्वत के महत्व की शास्त्रीय व्याख्या किया। उन्होंने कहा कि आज के दलित और आदिवासी वास्तव में धर्म रक्षक हैं जिनके पूर्वजों ने धर्म के लिए पददलित होना स्वीकार किया लेकिन अपना धर्मान्तरण स्वीकार नहीं किया।इनके पूर्वज क्षत्रिय थे।

इसके बाद आयोजन समिति की बैठक हुई जिसमें दायित्व वितरण हुआ।

इस कार्यक्रम में धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार जी (उत्तर पूर्व क्षेत्र),रेवा राम जी (मध्य क्षेत्र),रामाशंकर जी (संगठन मंत्री, हिन्दू जागरण मंच),दिलीप राय(सदस्य, राष्ट्रीय का. ध.जा.स.), डा. प्रदीप सिंह (संयोजक, ध.जा. स.) , मिथिलेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह, गणेश मुर्मु(जिला पार्षद),डा अवधेश कुमार(सह संयोजक, ध.जा.स.),मिथिलेश भगत(सह संयोजक द.जा.स.) ,विनोद जी,अभय जी ,बिरेन्द्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap