एक पिता को सलाम
सीआरपीएफ जवान ने दिया मिसाल
जवान बेटे के सुसाइड के बाद उसकी आंख दान दिया
बिहार की राजधानी पटना में एक CRPF के हवलदार ने दी है एक बड़ी मिसाल 16 साल के बेटे की ख़ुदकुशी करने के बाद बेटे की दोनों आंखों को किया दान ।
जी हां एक जवान को देश के लिये मर मिटने की कसम खाता है और देश की सुरक्षा करते समय अपनी जान को अपने देश के लिये कुर्बान कर देता है लेकिन एक पिता के लिये उसका पुत्र आँखों का तारा होता है और पुत्र ही इस दुनिया से चला जाय तो आप सोच सकते है उस पिता के दिल पर क्या गुजरती होगी वह एक पिता ही समझ सकता है आज CRPF में हवलदार के पद पर पटना में तैनात उत्तम सिंह के 16 साल के बेटे रीतिविक की सुसाइड करने से मौत हो गई बेटे को शोक में डूबे पिता उत्तम सिंह ने अपने पिता देवानंद से बात कर एक बड़ा फैसला लिया और अपने एकलौते बेटे रीतिविक के दोनों आंखों को दान कर दिया।
वहीं IGIMS के डॉयरेक्टर डॉ ऍन आर विश्वास का कहना है की एक जवान के द्वारा ऐसा निर्णय लेना बड़ी बात है ऐसा निर्णय कम ही लोग ले पाते है और एक पिता के लिये काफी कठिन होता है
आज के समाज को एक पिता से सीख लेने की ज़रूरत है की एकलौते पुत्र के मृत्यु के बाद बेटे के नेत्र को दान किया और समाज के लोगो को ऐसे पिता के जज्बे को सलाम करना चाहिए