स्थापना दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतीयों का हुआ चयन
जहानाबाद नगर।(24/7/17) अगस्त जिला के स्थापना दिवस तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के लिए आज सांस्कृतिक प्रस्तुतीयों का चयन किया गया। स्वामी सहजानन्द संग्रहालय में आयोजित चयन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रमों का चयन किया। जिन विद्यालयों ने भाग लिया उसमें बचपन ए-प्ले स्कूल, बाल विधा मंदिर, महाकवि श्रृतिन्द स्मारक संस्थान, एन बी किड्स स्कूल, गॉधी स्मारक इंटर विधालय, कस्तुरबा गॉधी स्मारक विधालय जहानाबाद, मानस विद्यालय बभना, रामकृष्ण परमहंस विधालय तथा कस्तुरबा गॉधी आवासीय विद्यालय टेहटा के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
अनुमण्डल पदाधिकारी के निर्देष पर कार्यक्रम चयन के लिए आशा कुमारी, तथा किन्जीलका कुमारी दोनों कार्यपालक दण्डाधिकारी, जहानाबाद अनुमण्डल को नामित किया।
इनके अलावे जिला कला सांस्कृतिक मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव, संगीत शिक्षक विश्वजीत महाराज, संजीत कुमार तथा सुनैना कुमारी चयन समिति में शामिल थे।
इस अवसर पर स्वामी सहजानन्द संग्रहालय के सचिव रामवरण शर्मा, पुस्तकालय के संयोजक राजकिशोर शर्मा, कलाकार प्रिंस कुमार, गुड्डु शर्मा, शामिल थे।
संतोष श्रीवास्तव के अनुसार चयनीत सभी कार्यक्रम अनुमण्डल पदाधिकारी के अवलोकन के बाद प्रस्तुती हेतु अंतिम रूप दिया जायेगा ।