नौकरी के नाम पे यौन शोषण

नौकरी के नाम पर युवती के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है।सनसनीखेज वाकया मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र का ॥ पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है॥
मामले का खुलासा तब हुआ जब गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस मोतीझील के एक होटल मे छापेमारी की ॥पुलिस छापेमारी मे होटल के कमरे से आपत्तिजनक अवस्था मे शादीशुदा युवक और छात्रा को गिरफ्तार किया गया ॥
थाने पर गिरफ्तार युवती ने साथी युवक हरेराम पर होटल के कमरे मे बुलाकर जबरन कमरा बंद कर जबर्दस्ती करने का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस के आने से उसकी अस्मत बच सकी ॥
मूलरूप से सिलौत के पास एक गांव की रहनेवाली छात्रा शहर के एक कौलेज मे प्रथम वर्ष स्नातक की छात्रा है ॥प्रतिदिन ट्रेन से शहर आने जाने के क्रम मे उसकी पहचान बगल के गांव के हरेराम से ट्रेन मे हुई थी ॥बक़ौल पीडिता हरेराम ने उसे नौकरी दिलवाने का भरोसा देकर होटल के कमरे मे बुलवाया था ॥डी एस पी के आदेश पर पौक्सो एेक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ॥
हलांकि स्टेशन से जबरन होटल के कमरे तक आना और जबरदस्ती के बाबजूद लडकी के द्वारा हल्ला नहीं मचाये जाने से पुलिस भी पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की से भी पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap