बात बढ़ेगी तो नीतिश का जवाब देना मुश्किल हो जाएगा ,दूध के धुले नहीं हैं वो भी : शिवानन्द

आज शिवानन्द तिवारी ने नीतिश पर जोरदार हमला बोला | बोले कि नीतिश का रग रग जानता  हूँ मैं |

बात बढ़ेगी तो उन्हें जवाब देना मुश्किल हो जाएगा , उनके सारे राज को जानता हूँ मैं | मुझे उनकी जीरो टोलरेंस की नीति पर शक है |इसका प्रयोग केवल विरोधियों के दबाने के लिए किया जाता है |

एन डी ए के साथ भी नीतिश के गठबंधन टूटने में शिवानन्द के बयानों को ही ज्यादा जिम्मेदार माना जाता है | रोज रोज कुछ कुछ बोल कर इन्होंने इतनी तल्खी बढा दी थी कि गठबंधन तोड़ना ही पड़ा नीतिश को |

जे डी यू  के प्रवक्ताओं ने कहा है कि शिवानन्द तिवारी का तबियत गड़बड़ा गया है ,उन्हें अपना इलाज किसी बड़े हॉस्पिटल में कराना चाहिए | उन्होंने महागठबंधन को तोड़ने का सुपाड़ी लिया है ,जब तक गठबंधन टूट नहीं जाता है तब तक ये चुप नहीं होने वाले है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap