ट्रेन की चपेट में आने से 6 की मौत
शेखपुरा जिले के सिरारी रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 लोगो की मौत हो गयी है और दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है। बताया जाता है कि यह लोग लखीसराय से देर शाम पैसेंजर ट्रेन से सिरारी पहुंचे और उसके बाद पटरी पर से ही होते हुए अपने गांव की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से मालगाड़ी आ पहुंची और लोगों को संभलने का वक्त नहीं मिला। इस दौरान वे लोग पुल पार कर रहे थे। मृतक सिरारी के पास के ही शिशमा, महसौरा एवम भंवरिया गांव के रहने वाले बताये जाते है।