शातिर अपराधी और सोती पुलिस
मुजफ्फरपुर में चोरी की एक घटना ने शहर में पुलिस के रात में गश्त की पोल खोल कर रख दी है। नगर थाना से महज सौ मिटर की दूरी पर पूरे एक घंटा पैतालीस मिनट यानि पौने दो घंटे चोरों ने इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया। और मुजफ्फरपुर पुलिस कुम्भकरण की नींद में सोती रही। चोरी की पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद होती रही। जब चोरों को सी सी टी वी लगे होने का आभास हुआ तो चोरों ने ईंट और रस्सी के सहारे कमरे का ताड़ तोडा। पूरे घटनाक्रम में चोरों को एक घंटा पैंतालीस मिनट लगा। बेख़ौफ़ चोर इत्मीनान से रात बारह तीस पर दुकान में चोरी करने आये और सुबह दो बजकर सोलह मिनट तक चोरी की वारदात को अंजाम देने की जुगत लगाते रहे। सुबह तीन तीस में दुकान मालिक को दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली।
दुकानदार बताते हैं की थाना में सनहा दर्ज किया गया है पर यह केवल खानापूर्ति है।
हालांकि पुलिस कप्तान विवेक कुमार समय समय पर रात्रि गस्ती के मुकम्मल इंतजामात और गस्ती निगरानी के लिए वरिये अधिकारी के निरिक्षण के दावे करते रहते हैं।
मुजफ्फरपुर पुलिस चाहे कितने दावे कर ले लेकिन लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है और वो भी पुलिस की नाक के नीचे इससे जरूर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर इस सुसाशन के राज में अपराधी इतने बेखौफ कैसे है।