सावन में इन युक्तियों से आप अपनी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं ,एक बार जरुर आजमायें
सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है.वैसे तो सावन का पूरा महीना ही पवित्र होता है पर इस महीने में सोमवार के दिन का खास महत्व होता है. कुछ वस्तुएं भगवान शिव को प्रिय मानी जाती हैं, शिव भगवान क भोलेनाथ कहा जाता है. ये मन से बहुत भोले होते है और अपने भक्तो पर बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है. शिवजी की पूजा करते समय उनको बहुत सारी ऐसी ऐसी चीजें अर्पित की जाती हैं जो अन्य भगवान् को नहीं चढ़ाई जाती, जैसे- आक, बिल्वपत्र, भांग आदि. इन चीजों के अलावा कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो शिवजी को चढ़ाना विशेष रूप से लाभप्रद है.
आइए जानते हैं एक ऐसी ही साधारण चीज़ से जुड़े उपाय –
यदि सावन के दौरान घर के अलग-अलग हिस्सों में ये चीजें रखी जाए तो निश्चित रूप से शिव की विशेष कृपा मिलती है और हर काम का दोगुना फल प्राप्त होता है.
1-भगवान् शिव को भस्म बहुत प्रिय होती है.इसलिए सावन के महीने में अपने घर के मदिर में शिवलिंग के साथ भस्म को ज़रूर रखे.
2-रुद्राक्ष को शिवजी का आंसू माना जाता है.अगर आप सावन के महीने में घर के मुखिया के कमरे में एक रुद्राक्ष रखते है तो इससे धन लाभ होता है.
3-गंगा शिव की जटाओ में रहती है.अगर आप अपने रसोईघर में गंगाजल रखते है तो इससे आपके सभी बिगड़े हुए काम बन जाते है.
4-नाग को भगवान् शिव का आभूषण माना जाता है.अगर आप चांदी से बने नाग नागिन अपने घर के मेन गेट के नीचे दबाते है है तो इससे आपके घर के सभी वास्तुदोष दूर हो सकते है.
5-शिवजी को नियमित रूप से पके हुए चावल चढ़ाये. अगर आप अपनी मनोकामना को जल्दी पूरा करना चाहते है तो गन्ने के रस में पके हुए चावलों को मिलाकर शिवजी पर चढ़ाये.
6-ऐसा माना जाता है की शिवजी पर चावल चढाने से जीवन से पैसो की कमी हमेशा के लिए दूर हो जाती है. शिवजी पर चढ़ाये गए चावलों को बाद में किसी गरीब को दान में दे देना चाहिए.
7-अगर आप अपने दुर्भाग्य को दूर करना चाहते है तो शिवजी पर गन्ने के रस में चावलों को मिलाकर शिवजी पर चढ़ाये, और बाद में इन चावलों को गाय को खिला दे, ऐसा करने से आपका दुर्भाग्य दूर हो जायेगा और आपके जीवन में खुशहाली आएगी.