व्यर्थ नही जाएगा जवानों का बलिदान
छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़े नक्सली हमले में कल 25 जवान शहीद हुए थे। आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
उसके बाद ग्रह मंत्रालय ने तुरंत रिपोर्ट मांगी। और साथ ही गृहमंत्री राजनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि ये हमला पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण और कार्यरतपूर्ण है। साथ ही गृहमंत्री ने कहा कि हमारे शहीद जवानों का बलिदान खाली नही जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि नक्सली वहां हो रहे काम को लेकर गुस्से में थे इसलिए ऐसा हमला किया। गृहमंत्री ने कहा कि नई रणनीति बनाई जाएगी। और साथ ही फिर से गृहमंत्री ने कहा कि मैंने कहा न हमारे शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा