लालू के बर्थडे पे सूमो वार………

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है।सुमो ने बिहार सरकार से सवाल किया है कि भ्रष्टाचार के मामले में सजायफ्ता लालू प्रसाद के जन्मदिन को अगामी 11 जून को सरकार समारोहपूर्वक मनाने जा रही है तब क्या कल मो. शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह और राजबल्लभ जैसों का जन्मदिन भी सरकार समारोह मनायेगी और तोहफा भेंट करेगी?
सुशील मोदी ने लालू पर हमला करते हुए कहा कि..जिस लालू-राबड़ी और कांग्रेस के राज में बिहार की सड़के गड्ढे में तब्दील हो गई थी, जिनकी मिलीभगत से अलकतरा घोटाला हुआ, जिनके पथ निर्माण मंत्री को न केवल इस्तीफा देना पड़ा बल्कि जेल की हवा भी खानी पड़ी थी, आज जिनके बेटों ने करोड़ों की बेनामी सम्पति इकट्ठा कर लिया है, उन्हें जन्मदिन पर सरकार आरा-छपरा सहित बिहार के कई महत्वपूर्ण पुलों को समर्पित करने वाली है।क्या बिहारवासियों का इससे बड़ा कोई अपमान हो सकता है?
राजद सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन 11 जून को है….पार्टी के साथ साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फैसला लिया है कि इस बार का जन्मदिन लालू यादव के लिए खास तरह से मनाया जाएगा,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री भी है इसलिए उन्होंने सरकार के दो बड़े पुल आरा – छपरा और दीघा-सोनपुर पुल का उद्घाटन 11 जून को ही लालू के हाथों करने का फैसला लिया है…सारण लालू यादव का लोकसभा क्षेत्र भी है…यानि जन्मदिन के गिफ्ट के साथ साथ भविष्य की रणनीति भी।लालू भी मानते है कि पुल का अवतार उनके शासनकाल में हुआ है।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का यह फैसला सहयोगी यानि जदयू को भी रास नही आ रहा है…तभी तो जदयू भी चुटकी ले रही है…जदयू की माने तो यह सब केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए की जा रही है…जदयू ऐसा नही करती है।नीतीश कुमार खुद एक ब्रांड है और उन्हें सस्ती लोकप्रियता की जरूरत नही है…साथ ही जदयू यह भी कह रही है कि उद्घाटन कोई करे,क्रेडिट तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही ना मिलेगा।
बहरहाल लालू यादव के जन्मदिन सेलिब्रेशन की सारी तैयारियां लगभग पूरी होने को है लेकिन डर है कि कही कोर्ट इन तैयारियों पर ग्रहण ना लगा दें क्योंकि चारा घोटाले मामले में अगले 9 जून को रांची कोर्ट में सशरीर उपस्थित रहने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap